लोदना में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
लोदना: लोदना ओपी क्षेत्र के कुम्हार पट्टी में सात वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की खबर है. घटना चार अगस्त की दोपहर 2.30 बजे की है. लोदना ओपी पुलिस आरोपित चमरू रवानी (35) को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है. बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसकी बच्ची घर में […]
लोदना: लोदना ओपी क्षेत्र के कुम्हार पट्टी में सात वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की खबर है. घटना चार अगस्त की दोपहर 2.30 बजे की है. लोदना ओपी पुलिस आरोपित चमरू रवानी (35) को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है.
बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसकी बच्ची घर में अकेली थी. इसी बीच चमरू रवानी बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया. वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज सुन कर एक स्थानीय महिला चमरू के घर के अंदर गयी, तो भौचक रह गयी. चमरू बच्ची के साथ जबरदस्ती की कोशिश कर रहा था. आरोप है कि महिला को देखते ही वह मौके से फ रार हो गया.
घर लौट मां को दी जानकारी
बच्ची की मां शाम के समय घर लौटी तो उसने अपने साथ हुए वाकये की जानकारी दी. बच्ची को लेकर मां आरोपित के घर पहुंची और उससे पूछताछ की, तो उसने धमकी दी कि जल्दी से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देगा. इसके बाद भय से वह घर लौट आयी. देर शाम पति के घर लौटने पर उसने पूरा वृत्तांत कह सुनाया. लेकिन दंपती भय से थाना नहीं पहुंचा. गुरुवार को सामाजिक दबाव पड़ने पर ये लोग बच्ची को लेकर लोदना ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी एस टुडू ने बताया कि पीड़िता के बयान पर चमरू रवानी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.