अवर निबंधक ने की है शादीशुदा सीओ से शादी

धनबाद/देवघर: नाला अंचल की सीओ वंदना भारती, धनबाद के जिला अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी सहदेव मेहरा समेत पांच लोगों के विरुद्ध नगर थाना में एफआइआर कांड संख्या 143/14 के तहत दर्ज हुआ है. यह मुकदमा जसीडीह थाना के सिमरिया गांव निवासी शारदा रंजन दास द्वारा सीजेएम कोर्ट में दाखिल पीसीआर संख्या 220/14 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 9:45 AM

धनबाद/देवघर: नाला अंचल की सीओ वंदना भारती, धनबाद के जिला अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी सहदेव मेहरा समेत पांच लोगों के विरुद्ध नगर थाना में एफआइआर कांड संख्या 143/14 के तहत दर्ज हुआ है.

यह मुकदमा जसीडीह थाना के सिमरिया गांव निवासी शारदा रंजन दास द्वारा सीजेएम कोर्ट में दाखिल पीसीआर संख्या 220/14 के आधार पर किया गया है. मामले के सूचक शारदा रंजन दास ने खुलासा किया है कि वंदना भारती उनकी विवाहिता पत्नी है और दांपत्य जीवन के दौरान एक बेटी सृष्टि रंजन पैदा हुई.

कहा है कि उनकी पत्नी की नियुक्ति अंचलाधिकारी के तौर पर होने के बाद दांपत्य जीवन में खटास आ गयी. उनकी पत्नी ने अन्य आरोपितों के साथ मिल कर जान से मारने का प्रयास किया एवं जबरन सादा स्टांप पर दस्तखत करा लिया. विरोध करने पर पिस्तौल से जान मारने की धमकी दी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिना तलाक लिये उनकी पत्नी ने अवर निबंधक सहदेव मेहरा से दूसरी शादी रचा ली है. इस मामले में पत्नी वंदना भारती, अवर निबंधक सहदेव मेहरा, जीजा मनोज कुमार, सास तारा देवी व ससुर गुलाब दास को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version