आज भी धनबाद में हो सकती है बूंदाबांदी
धनबाद : दक्षिणी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर भी पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर बुधवार को झारखंड में दिख सकता है. इससे झारखंड में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कोयलांचल में भी बुधवार को बारिश होने की उम्मीद है. […]
धनबाद : दक्षिणी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर भी पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर बुधवार को झारखंड में दिख सकता है. इससे झारखंड में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कोयलांचल में भी बुधवार को बारिश होने की उम्मीद है. मंगलवार को दोपहर में हल्की बूंदा-बांदी हुई.
शाम ढलने के बाद एक बार फिर घने काले बादल छा गये. रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. कहीं हल्की तो कहीं कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान बढ़ कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके चलते ठंड से राहत रहेगी. लेकिन, गुरुवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा.
गुरुवार को यहां का न्यूनतम पारा गिर कर 11 व शुक्रवार को आठ डिग्री तक पहुंच सकता है. पूरा सप्ताह न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम ही रहने की संभावना है.