डॉ कैलाश प्रसाद से लूटपाट, जबड़ा टूटा

धनबाद/बरवाअड्डा : शहर के जाने-माने हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉ कैलाश प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार की रात लगभग 11:45 बजे भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लूटपाट की गयी. लुटेरों के हमले से डॉ प्रसाद का जबड़ा टूट गया है. उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लुटेरों ने बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 3:22 AM

धनबाद/बरवाअड्डा : शहर के जाने-माने हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉ कैलाश प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार की रात लगभग 11:45 बजे भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लूटपाट की गयी. लुटेरों के हमले से डॉ प्रसाद का जबड़ा टूट गया है. उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लुटेरों ने बच्चों को मारने की धमकी दे महिलाओं के जेवर उतरवा लिये. अनुमान है कि लगभग पांच लाख के जेवर लूटे गये हैं.

जानकारी के अनुसार डॉ प्रसाद गोविंदपुर कौवाबांध स्थित एक होटल से एक शादी समारोह में भाग लेकर अपनी कार से हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी, बहू, दो बच्चे भी थे. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. कमल कटेसरिया स्कूल हीरक ब्रांच के पीछे घात लगा कर बैठे अपराधियों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर रास्ते को जाम किया हुआ था.
उनकी गाड़ी पहुंचते ही अपराधी उन पर टूट पड़े और लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने वाहन पर सवार सभी के साथ मारपीट की. कहा कि जेवर दो नहीं तो बच्चे को मार देंगे. लूटपाट के बाद सभी अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. घटना के बाद पीड़ितों ने बरवाअड्डा थाना को सूचना दी. पुलिस ने डॉ प्रसाद को जालान अस्पताल में भर्ती कराया है. उनसे क्या लूटी गयी है, इसका पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version