संवाददाता, धनबाद.
धनबाद मंडल में गुरुवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में धनबाद स्टेशन में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति चलाया गया. वहीं गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट जांच की गयी. जांच में 167 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था. अभियान के दौरान कुल 1377 यात्रियों को पकड़ा गया एवं उनसे 06 लाख 12 हजार 770 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे जुर्माना वसूलकर कड़ी हिदायत दी गयी.