पांडरपाला में मंदिर का ताला तोड़ने पर तनाव

दास बस्ती के लोगों ने एसएसपी से लगायी गुहार, इलाके में पुलिस तैनात धनबाद : भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला दास बस्ती में रविवार की सुबह वर्षों पुराने हनुमान मंदिर का ताला तोड़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दास बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये. ताला तोड़ने वाला व्यक्ति पांडरपाला निवासी दलहल कसाई वहां से भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 3:01 AM

दास बस्ती के लोगों ने एसएसपी से लगायी गुहार, इलाके में पुलिस तैनात

धनबाद : भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला दास बस्ती में रविवार की सुबह वर्षों पुराने हनुमान मंदिर का ताला तोड़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दास बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये. ताला तोड़ने वाला व्यक्ति पांडरपाला निवासी दलहल कसाई वहां से भाग निकला. लेकिन उसके पक्ष के लोग आकर सामने खड़े हो गये. बाद में मामले की सूचना भूली ओपी को दी गयी.
इसके बाद मामला शांत हुआ. शाम को दास बस्ती के लोग इंसाफ मांगने एसएसपी आवास पहुंचे. लेकिन उनकी एसएसपी किशोर कौशल से उनकी मुलाकात नहीं हुई. इस बीच पांडरपाला में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति नियंंत्रण में है.
जमीन का विवाद : दास बस्ती के लोगों के अनुसार मंदिर के पास निगम बोरिंग करा रहा है. पूर्वाह्न दस बजे दलहल कसाई अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और बोरिंग का काम रुकवा दिया. उसका कहना था कि जिस जगह पर बोरिंग हो रही है यह जमीन सरकारी नहीं, बल्कि उसकी है. हनुमान मंदिर भी उसी की जमीन पर बना हुआ है.
इसलिए न बोरिंग होगी और न ही मंदिर रहेगा. इतना कहकर उसने मंदिर का ताला तोड़ दिया. दास बस्ती के लोगों का कहना है कि वह मंदिर काफी पुराना है. उनके पूर्वजों ने मंदिर बनवाया है. फिर वह कैसे उस जमीन को अपना बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version