सिंदरी : चीनी नागरिक संग रहे चालक की जांच कराने की तैयारी

सिंदरी : सिंदरी आया चीनी नागरिक रविवार काे स्वदेश लाैट गया. शनिवार काे काेराेना वायरस काे लेकर उसकी जांच की गयी थी और उस पर नजर रखी जा रही थी. अब उसके साथ रहे चालक की जांच कराने की तैयारी है. साथ ही उसकी पत्नी को भी जांच कराने की सलाह दी गयी है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 9:03 AM
सिंदरी : सिंदरी आया चीनी नागरिक रविवार काे स्वदेश लाैट गया. शनिवार काे काेराेना वायरस काे लेकर उसकी जांच की गयी थी और उस पर नजर रखी जा रही थी. अब उसके साथ रहे चालक की जांच कराने की तैयारी है. साथ ही उसकी पत्नी को भी जांच कराने की सलाह दी गयी है, लेकिन चालक जांच को तैयार नहीं हो रहा है.
एसीसी की नयी यूनिट के लिए आया था : एसीसी की नयी यूनिट का काम चीन की एजेंसी कर रही है. इसी के लिए चीनी नागरिक यहां 16 दिन पहले यहां आया था. जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली, तो पूरा विभाग रेस हो गया. आनन-फानन में उसकी जांच करायी गयी. चासनाला सीएचसी के डॉ सुनील कुमार ने यहां सरसरी तौर पर उसकी जांच की.
चालक और उसकी पत्नी को जांच की सलाह : एसीसी प्रबंधन ने अब उसके साथ रहे चालक को जांच कराने की सलाह दी है. चालक सिंदरी में ही रहता है. कोलकाता से चीनी नागरिक को लेकर वही आया था. स्वास्थ्य विभाग संतुष्ट होना चाहता है कि कहीं उसे किसी तरह के वायरस का संक्रमण तो नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version