स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर डीसी ने बनायी जांच कमेटी
सिविल सर्जन और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट करेंगे जांच एक सप्ताह के अंदर रिपाेर्ट साैंपने का दिया निर्देश धनबाद : पीएमसीएच में एक अज्ञात नवजात का शव कुत्तों का निवाला बनने के मामले की जांच होगी. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार की इस घटना को लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. स्वास्थ्य सचिव […]
सिविल सर्जन और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट करेंगे जांच
एक सप्ताह के अंदर रिपाेर्ट साैंपने का दिया निर्देश
धनबाद : पीएमसीएच में एक अज्ञात नवजात का शव कुत्तों का निवाला बनने के मामले की जांच होगी. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार की इस घटना को लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के निर्देश पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जांच कमेटी में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विनोद बंधु कच्छप होंगे.
इस कमेटी को एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देनी है. बता दें कि प्रभात खबर में शनिवार को इस हृदयविदारक घटना की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने उपायुक्त को अविलंब जांच कराने का आदेश दिया है.