कतरास : रेल लाइन से 150 फीट पर धंसी जमीन, 10 फीट नीचे समाया घर

चंद्रपुरा रेलखंड पर तेतुलिया बाउरी पट्टी के पास की घटना... धंसी जगह से हो रहा है गैस रिसाव कतरास : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित तेतुलिया बाउरी पट्टी में रविवार को बीसीसीएल कर्मी गोपाल बाउरी का घर 10 फीट नीचे धंस गया. यह महज संयोग ही था कि उस वक्त आवास में कोई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 6:59 AM

चंद्रपुरा रेलखंड पर तेतुलिया बाउरी पट्टी के पास की घटना

धंसी जगह से हो रहा है गैस रिसाव

कतरास : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित तेतुलिया बाउरी पट्टी में रविवार को बीसीसीएल कर्मी गोपाल बाउरी का घर 10 फीट नीचे धंस गया. यह महज संयोग ही था कि उस वक्त आवास में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

जहां घटना घटी है, उस जगह से महज 150 फीट की दूरी पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन गुजरी है. पूरा इलाका बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है. बीसीसीएल के अनुसार, दर्जनों बार लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया, इसके बावजूद लोग नहीं हट रहे. घटना के बाद कोल कर्मी आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के साथ रहने चला गया. कर्मी ने धंसे आवास को पूजा घर बनाकर रखा था.