साइबर अपराधियों ने तीन लोगों के खाते से उड़ाये रुपये

धनबाद : साइबर अपराधियों ने बुधवार को तीन लोगों के खाते से कुल एक लाख रुपये उड़ा लिये. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन समान मंगवाया था.... काफी दिनों तक समान नहीं आया तो गूगल से फोन नंबर निकाल कर फोन किया. फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 3:40 AM

धनबाद : साइबर अपराधियों ने बुधवार को तीन लोगों के खाते से कुल एक लाख रुपये उड़ा लिये. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन समान मंगवाया था.

काफी दिनों तक समान नहीं आया तो गूगल से फोन नंबर निकाल कर फोन किया. फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का आदमी बताया. कहा कि अब सामान नहीं आयेगा. मगर उनके पैसे वापस कर दिये जायेंगे. इसके लिए उन्हें उनके खाते की जानकारी चाहिए. इस पर रमेश ने अपने खाते की जानकारी दे दी.

इसके बाद उनके खाते से 48 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं सरायढेला निवासी अमित कुमार और पुटकी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से कुल 52 हजार रुपये की निकासी कर ली. दोनों ने भी इसकी शिकायत साइबर थाना में की है.