टाइगर जवान के सामने जज के स्टेनो और उसके भाई से मारपीट

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत लोहारकुल्ही में रविवार को अपराह्न जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में धनबाद के एक जज के स्टेनो शुभाशीष सिन्हा और उनके छोटे भाई नजारत विभाग में कार्यरत आशीष सिन्हा को गंभीर चोटें आयी हैं. स्टेनो का इलाज पीएमसीएच इमरजेंसी के मेल वार्ड में चल रहा है. उनके सिर व शरीर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 8:50 AM

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत लोहारकुल्ही में रविवार को अपराह्न जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में धनबाद के एक जज के स्टेनो शुभाशीष सिन्हा और उनके छोटे भाई नजारत विभाग में कार्यरत आशीष सिन्हा को गंभीर चोटें आयी हैं. स्टेनो का इलाज पीएमसीएच इमरजेंसी के मेल वार्ड में चल रहा है. उनके सिर व शरीर पर गंभीर जख्म है. घटना के वक्त टाइगर जवान वहां मौजूद था.

क्या है मामला : शुभाशीष सिन्हा ने बताया कि उनका मकान लोहार कुल्ही में है. घर के बाहर वे लोग बाउंड्री करवा रहे हैं. बाउंड्री के लिए लायी गयी ईंट रोज चोरी हो रही है. इसलिए वे लोग घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे. इतने में उनके घर के सामने रहने वाला अशोक मिर्धा उनके पास आया और सीसीटीवी लगाने का विरोध किया.
अशोक का कहना था कि सीसीटीवी का फेस उसके घर की ओर है. इस पर दोनों में बहस हुई. थोड़ी देर के बाद वह अपने भाई सूरज मिर्धा, धुर्व मिर्धा, रवि मिर्धा, सोनू मिर्धा, कुंती देवी व अन्य को लेकर आया और उनके साथ जमकर मारपीट की. लाठी से मारा गया. मारपीट के बाद सभी लोग फरार हो गये. पीड़ित ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना में की है.
पुराना है जमीन विवाद
दोनों पक्ष में सालों पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था. मामला कोर्ट में गया था. शुभाशीष के पक्ष में फैसला आया. इसके बाद कोर्ट के आदेश से अप्रैल 2018 से जमीन उनके कब्जे में है. लेकिन विवाद जारी है.
अधिकारी ने लगायी पुलिस को फटकार
मामले की जानकारी पाकर कोर्ट के एक अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे. घायल स्टेनो से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. सरायढेला पुलिस को घटना के वक्त मौजूद टाइगर जवान को तुरंत बुलाने को कहा. टाइगर जवान अस्पताल पहुंचा.
उसने अधिकारी को बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा था. तभी बगल के रहने वाले ने विरोध किया. उन्हें समझाया गया कि सीसीटीवी कैमरा उनके घर पर फोकस नहीं है. अगर ऐसा होगा तो उसे बदल दिया जायेगा. लेकिन वे कैमरा लगाने का विरोध करने लगे. बात बढ़ी तो तीन-चार लोग पहुंच गये और मारपीट करने लगे. उसने समझाने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version