धनबाद : अब एटीवीएम से मिलेगा टिकट
धनबाद : देश के बड़े रेलवे स्टेशनों की तरह अब धनबाद रेल मंडल के तीन स्टेशनों पर साधारण टिकट लेने के लिए यात्रियों को काउंटर की कतार में खड़े रहने से निजात मिलने जा रही है. अब धनबाद रेल मंडल के धनबाद, कोडरमा व डालटेनगंज स्टेशन पर एटीवीएम ( ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगने जा […]
धनबाद : देश के बड़े रेलवे स्टेशनों की तरह अब धनबाद रेल मंडल के तीन स्टेशनों पर साधारण टिकट लेने के लिए यात्रियों को काउंटर की कतार में खड़े रहने से निजात मिलने जा रही है. अब धनबाद रेल मंडल के धनबाद, कोडरमा व डालटेनगंज स्टेशन पर एटीवीएम ( ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगने जा रही है. जबकि पूर्व मध्य रेल के 24 स्टेशनों पर कुल 80 एटीवीएम लगने जा रहे हैं. जिसके बाद एटीएम कार्ड से टिकट निकाल पायेंगे. एटीवीएम धनबाद स्टेशन पर चार लगाये जायेंगे, जबकि कोडरमा व डालटेनगंज में दो-दो मशीन लगेगी.