होली में घर जाना मुश्किल ट्रेनों में है लंबी वेटिंग

धनबाद : 10 मार्च को होली है. अपने देस जाने वाले यात्रियों को एकाध ट्रेन छोड़ कर किसी ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है. इस बार होलिका दहन नौ मार्च सोमवार को पड़ रहा है मंगलवार 10 मार्च को होली है. इसके पहले सात मार्च को शनिवार और आठ मार्च को रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:50 AM

धनबाद : 10 मार्च को होली है. अपने देस जाने वाले यात्रियों को एकाध ट्रेन छोड़ कर किसी ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है. इस बार होलिका दहन नौ मार्च सोमवार को पड़ रहा है मंगलवार 10 मार्च को होली है. इसके पहले सात मार्च को शनिवार और आठ मार्च को रविवार है. ऐसे में धनबाद से बिहार जाने वाले यात्री सात व आठ मार्च को ही ट्रेन पकड़ कर अपने देस चले जायेंगे.

जिन यात्रियों ने पहले से टिकट ले रखा है, उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अब जो अचानक बिहार जाने का प्लान कर रहे हैं उन्हें वेटिंग या तत्काल टिकट के भरोसे अपने देश जाना पड़ेगा.

गंगा-दामोदर को छोड़ किसी ट्रेन में जगह नहीं : धनबाद से बिहार के अन्य जिलों के लिए कई ट्रेनें हैं, लेकिन इन सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इसमें छह, सात व आठ मार्च को ट्रेनों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. 15027 मौर्च एक्सप्रेस में (धनबाद से सीवान ) सेकेंड एसी, थर्ड एसी व स्लीपर क्लास में वेटिंग, 13403 वनांचल एक्सप्रेस (धनबाद से भागलपुर) में सेकेंड एसी, थर्ड एसी व स्लीपर क्लास में वेटिंग, 18605 रांची-जयनगर एक्स में ( धनबाद से जयनगर) में सेकेंड, थर्ड व स्लीपर क्लास में वेटिंग, लुधियाना एक्सप्रेस में (धनबाद- मुगलसराय ) छह व सात मार्च को वेटिंग व आठ मार्च को तीनों क्लास में आरएएसी है.

Next Article

Exit mobile version