बीसीसीएल डीपी को ‘सस्टेनेबल एचआर लीडरशिप अवार्ड’

सीएमडी पीएम प्रसाद ने अवार्ड दे कर किया सम्मानित धनबाद : ‘वर्ल्ड एचआर कांग्रेस’ की ओर से बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) आरएस महापात्रा को ‘सस्टेनेबल एचआर लीडरशिप’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गत 16 फरवरी को मुंबई में आयोजित समारोह में डीपी के तकनीकी सचिव सह महाप्रबंधक (कार्मिक) संतोष सिन्हा ने उनकी तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 3:36 AM

सीएमडी पीएम प्रसाद ने अवार्ड दे कर किया सम्मानित

धनबाद : ‘वर्ल्ड एचआर कांग्रेस’ की ओर से बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) आरएस महापात्रा को ‘सस्टेनेबल एचआर लीडरशिप’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गत 16 फरवरी को मुंबई में आयोजित समारोह में डीपी के तकनीकी सचिव सह महाप्रबंधक (कार्मिक) संतोष सिन्हा ने उनकी तरफ से अवार्ड प्राप्त किया था.
बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने शुक्रवार को उक्त अवार्ड देकर डीपी श्री महापात्रा को सम्मानित किया. उन्होंने डीपी श्री महापात्रा के कार्यों की सराहना भी की. मौके पर महाप्रबंधक (अधिकारी स्‍थापना) के सुरेश, आरके मिश्रा, एसके बेहरा, दीपक कुमार सिन्‍हा, एसएम माशुक, बैजनाथ राम व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि डीपी श्री महापात्र को यह अवार्ड मानव संसाधन प्रबंधन एवं सीएसआर के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version