लुधियाना एक्सप्रेस के डिरेल मामले में चालक को चार्जशीट

धनबाद : धनबाद रेलवे यार्ड में शुक्रवार की दोपहर शंटिंग के दौरान लुधियाना एक्सप्रेस (13307) के डिरेल होने के मामले में शनिवार को रिपोर्ट आ गयी. इसके लिए चालक को दोषी ठहराया गया है. मामले में लोको पायलट मो जाकिर हुसैन को चार्जशीट की गयी है. शनिवार को घटना की जांच की ज्वाइंट रिपोर्ट डीआरएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 6:57 AM

धनबाद : धनबाद रेलवे यार्ड में शुक्रवार की दोपहर शंटिंग के दौरान लुधियाना एक्सप्रेस (13307) के डिरेल होने के मामले में शनिवार को रिपोर्ट आ गयी. इसके लिए चालक को दोषी ठहराया गया है. मामले में लोको पायलट मो जाकिर हुसैन को चार्जशीट की गयी है.

शनिवार को घटना की जांच की ज्वाइंट रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी गयी. उसमें बताया गया है कि लुधियाना एक्सप्रेस के एलएचबी रैक पर चालक ने वाशिंग पिट में जाकर ब्रेक लगाना भूल गया, जिससे वहां पहले से खड़ी ट्रेन से टक्कर हो गयी और इस तरह लुधियाना एक्सप्रेस की बोगियां बेपटरी हो गयी. विभाग अब चालक पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
क्या था मामला : शुक्रवार को दिन के 12 बजे स्टेशन से लुधियाना एक्सप्रेस को शंटिंग किया जा रहा था. ड्राइवर व शंटमैन ट्रेन में मौजूद थे. ट्रेन जैसे ही वाशिंग पिट के पास पहुंची, स्लीपर क्लास की चार बोगियां पटरी से उतर गयीं. छह घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन की चारों बोगियों को उठाया गया. फिर अधिकारियों ने जांच टीम बनायी.

Next Article

Exit mobile version