ब्यूटी पार्लर गयी युवती अगवा

मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा के पास से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संदेह के आधार पर कुल्टी से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा व थानेदार रामप्रवेश कुमार मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 7:59 AM

मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा के पास से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संदेह के आधार पर कुल्टी से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा व थानेदार रामप्रवेश कुमार मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गये हैं. विधायक अरूप चटर्जी व जिप सदस्य दुर्गा दास ने भी रविवार को थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से युवती को सकुशल बरामद करने का आग्रह किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजाराम प्रसाद भी निरसा पहुंचे.

50 लाख फिरौती की मांग : शिकायत में कहा गया है कि युवती आठ अगस्त की दोपहर घर से निरसा ब्यूटी पार्लर जाने की बात कह निकली, तो वापस नहीं आयी. परिजनों ने खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला. शाम में लगभग चार बजे परिजनों के मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने 50 लाख फिरौती की मांग की. परिजनों ने रकम देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद फोन दूसरी ओर से काट दिया गया. पुन: 9 अगस्त को शाम 5 बजे फोन कर अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख की मांग की. पैसा नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद परिजनों ने थाना में प्राथमिकी करायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रियता दिखाते हुए युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की खोज में जुट गयी है. इस सिलसिले में कुल्टी के एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र के विभिन्न ब्यूटी पार्लर संचालकों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version