धनबाद: धनबाद थानांतर्गत कोहिनूर मैदान में लगे डिजनीलैंड के प्रबंधक बी दासगुप्ता और कर्मियों के साथ रविवार को मारपीट की गयी. दासगुप्ता ने बताया कि शाम को तीन सादे लिबास में पुलिस वाले आये हुए थे. अंदर मेला में जाने की बात कही.
गेट पर खड़े स्टाफ ने परिचय पूछा. तीनों ने अपने को पुलिस वाला बताया. तीनों शराब के नशे में थे. आइ कार्ड दिखाने या वरदी में आने को कहने पर मारपीट की गयी. तीनों ने फोन कर अन्य लोगों को भी बुलाया और जम कर पीटा. घायल लोगों ने थाना में इसकी शिकायत की, तब तक मारपीट करने वाले फरार हो गये.
बसपा नेता ने भी दी धमकी : गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों पहले बसपा के एक नेता आये हुए थे. 50 पास की मांग की. मना किया गया तो जान मारने व मेला में तोड़ फोड़ करने का धमकी दी. जिला कांग्रेस में वन मैन शो. छह माह से केवल जिलाध्यक्ष ही चला रहे पार्टी, प्रदेश की गुटबाजी का यहां भी असर