17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच : ऑटो क्लेवर मशीन खराब होने से तीन दिन में टले 14 ऑपरेशन

एसएनएमएमसीएच के मुख्य ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में इंस्ट्रूमेंट्स को स्टरलाइज करने वाली (ऑटो क्लेवर) मशीन तीन दिन से खराब है. ऐसे में तीन दिनों में 14 मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया है.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के मुख्य ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में इंस्ट्रूमेंट्स को स्टरलाइज करने वाली (ऑटो क्लेवर) मशीन तीन दिन से खराब है. ऐसे में तीन दिनों में 14 मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया है. गत सात नवंबर को ऑपरेशन थियेटर की ऑटो क्लेवर मशीन खराब हो गयी थी. इस दिन ऑर्थो व सर्जरी विभाग के कुल आठ मरीजों का ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन मशीन खराब होसे इनमें से सात मरीजों व दूसरी तिथियों पर निर्धारित मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया.

तीन गंभीर मरीजों को भेजा गया रिम्स : ऑटो क्लेवर मशीन खराब होने के कारण जहां मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया. वहीं गंभीर मरीजों, जिन्हें तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है, उन्हें रिम्स भेजा जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अबतक ऐसे तीन मरीजों को रिम्स रेफर किया गया है. कई मरीज ऐसे भी हैं, जिनका ऑपरेशन टलने पर वे खुद दूसरे अस्पताल चले गये.

इमरजेंसी में रखी मशीन का करें इस्तेमाल : प्रबंधन

एसएनएमएमसीएच में मरीजों के टल रहे ऑपरेशन को देखते हुए इमरजेंसी के ओटी में रखी ऑटो क्लेवर मशीन को इस्तेमाल में लाने का निर्देश अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने दिया है. उनके निर्देश पर शुक्रवार को इमरजेंसी के ओटी में रखी उक्त मशीन को निकाला गया. लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं होने से कुछ तकनीकी समस्या थी, जिसे शनिवार को दूर कर लिया गया. सोमवार से इस मशीन को इस्तेमाल में लाया जायेगा. इसके बाद मरीजों का ऑपरेशन शुरू हो सकता है.

क्या है ऑटो क्लेवर मशीन :

ऑटो क्लेवर मशीन एक प्रकार का उपकरण है जो ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल किया जाता है. इससे सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स को स्टरलाइज किया जाता है. इस मशीन के जरिए इंस्ट्रूमेंट्स को हाई प्रेशर और तापमान पर स्टरलाइज करना, इंस्ट्रूमेंट्स को साफ व सूखा रखना, इंस्ट्रूमेंट्स को स्टरलाइज करने के लिए समय और तापमान को नियंत्रित करना आदि शामिल हैं. यह मशीन संक्रमण रोकने में मदद करती है और सर्जिकल प्रक्रिया को सुरक्षित बनाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें