सुशील अध्यक्ष, लक्ष्मण उपाध्यक्ष बने
धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा के चुनाव में धनसार थानेदार सुशील कुमार अध्यक्ष, भौंरा ओपी प्रभारी लक्ष्मण राम उपाध्यक्ष, पुलिस लाइन के एएसआइ दुबराज हेंब्रम सचिव, सरायढेला थाना के एएसआइ शंभु यादव कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. कतरास थाना के एएसआइ उमर अंसारी निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गये. दुबराज लगातार दूसरी बार सचिव पद पर चुने […]
धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा के चुनाव में धनसार थानेदार सुशील कुमार अध्यक्ष, भौंरा ओपी प्रभारी लक्ष्मण राम उपाध्यक्ष, पुलिस लाइन के एएसआइ दुबराज हेंब्रम सचिव, सरायढेला थाना के एएसआइ शंभु यादव कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. कतरास थाना के एएसआइ उमर अंसारी निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गये.
दुबराज लगातार दूसरी बार सचिव पद पर चुने गये हैं. वर्तमान अध्यक्ष निर्मल झा को हार का सामना करना पड़ा है. धनबाद पुलिस क्लब में रविवार को संपन्न हुए चुनाव में चुनाव पदाधिकारी एसोसिएशन के प्रक्षेत्रीय मंत्री इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह, वायरलेस शाखा के अध्यक्ष एके द्विवेदी, बैजू प्रसाद, बुधराम टोप्पो थे. रात को निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
अध्यक्ष पद पर सुशील सिंह (148) ने निर्मल झा (77) को 71 वोटों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण राम (126)ने जोगता थानेदार कामेश्वर चौधरी (99) को 27, सचिव पद पर दुबराज हेंब्रम (180)ने राजगंज थाना के जेएसआइ अशोक मंडल (46) को 134 व कोषाध्यक्ष पद पर शंभु यादव (160)ने जयराम सिंह (65) को 95 मतों से पराजित किया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के तीन-तीन व सचिव पद के दो मत रद्द कर दिये गये.
आज ही नामांकन, नाम वापसी, वोटिंग व गिनती कर परिणाम घोषित किये गये. सुबह से ही पुलिस क्लब में गहमागहमी बनी हुई थी. बैचमेट व जातीय आधार पर वोटरों को गोलबंद किया जा रहा था. थानों से पदाधिकारी वाहनों से वोट देने के लिए लाये जा रहे थे.