अब ई-रजिस्ट्रेशन ही स्वीकार : वीसी

धनबाद: विभावि में इ-रजिस्ट्रेशन इसी सत्र से अनिवार्य कर दिया गया है. बिना इ-रजिस्ट्रेशन के अब रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा. यह घोषणा मंगलवार को पीके राय कॉलेज में ई-गवर्नेस पर आयोजित वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने की. कुलपति ने बताया कि ई सेवा को बर्डेन न समङों, लगन से सारी प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:40 AM

धनबाद: विभावि में इ-रजिस्ट्रेशन इसी सत्र से अनिवार्य कर दिया गया है. बिना इ-रजिस्ट्रेशन के अब रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा. यह घोषणा मंगलवार को पीके राय कॉलेज में ई-गवर्नेस पर आयोजित वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने की.

कुलपति ने बताया कि ई सेवा को बर्डेन न समङों, लगन से सारी प्रक्रिया को सीखें. मदद के लिए हेल्पलाइन भी चालू कर दिया गया है.

मौके पर रांची से आये एनसीसीएफ कंपनी के दो एक्सपर्ट ने ई गवर्नेस पर जिला भर से आये कॉलेज के प्राचार्य व कर्मियों को प्रोजेक्टर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ट्रेनिंग दी. ई मेल एड्रेस बनाने से लेकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने तथा कार्यालय स्तर पर होने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कई सवालों का जवाब भी दिया. ऑनलाइन राशि जमा करने के बारे में भी बताया. धनबाद से ई-गवर्नेस पर वर्कशॉप की शुरुआत की गयी है. ऐसा वर्कशॉप अन्य जिलों में भी आयोजित होना है.

Next Article

Exit mobile version