खुद को दारोगा बताने वाला युवक पकड़ा गया
धनबाद: दारोगा बनकर होटल स्टाफ पर धौंस जमाने व पुलिस को चकमा देने की कोशिश में एक युवक मंगलवार को पकड़ा गया. उसका नाम ईश्वर सिंह वर्मा है. वह खुद को हरियाणा का रहने वाला बताता है. जब वह पकड़ा गया, नशे में धुत था. पुलिस उसकी वास्तविकता का पता लगा रही है. उसके पास […]
धनबाद: दारोगा बनकर होटल स्टाफ पर धौंस जमाने व पुलिस को चकमा देने की कोशिश में एक युवक मंगलवार को पकड़ा गया. उसका नाम ईश्वर सिंह वर्मा है. वह खुद को हरियाणा का रहने वाला बताता है.
जब वह पकड़ा गया, नशे में धुत था. पुलिस उसकी वास्तविकता का पता लगा रही है. उसके पास से गोमो रेल थाना में आठ अगस्त को दिये गये एक आवेदन की प्रति मिली है जिसमें वैद्यनाथधाम ट्रेन में पॉकेटमारी में मोबाइल व 20 हजार रुपये तथा नयी दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का टिकट गायब होने का उल्लेख है. आवेदन पर थाना का मुहर लगा हुआ है.
ईश्वर दोपहर रिक्शा से रंगाटांड़ के एक होटल में पहुंचा. वह रिक्शा चालक को पैसा नहीं दे रहा था. होटल स्टाफ के दबाव पर पैसा दिया. होटल में कमरे की मांग करने के दौरान वह खुद को दारोगा बता रहा था. शराब के नशे में होने के कारण युवक से होटल स्टाफ ने आइ कार्ड मांगा तो वह भड़क गया. युवक धनबाद थाना में शिकायत करने पहुंचा और कहा कि होटल स्टाफ ने मोबाइल, पैसे व लैटपटॉप ले लिया है. पुलिस होटल स्टाफ को पकड़ थाना लायी. होटल स्टाफ ने युवक की हरकत बतायी. होटल मालिक पहुंचे व स्टाफ को ले गये. युवक थाना में भी अपने को हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा था. एक मोबाइल दुकानदार को पकड़ने आने की बात कह रहा था. पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को थाना तलब किया. बाद में पता चला कि युवक झूठ बोल रहा है. युवक को अभी जांच के लिए थाना में ही रखा गया है.