शिक्षा विभाग कर रहा आदेश की प्रतीक्षा
धनबाद. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व शिक्षा सचिव के अलग-अलग आदेश को लेकर शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग का मामला लटक गया है. मामले में धनबाद शिक्षा विभाग को ऊपर की आदेश की प्रतीक्षा है. धनबाद में 1217 पद पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. जे टेट की परीक्षा के बाद एक बार भी शिक्षकों की […]
धनबाद. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व शिक्षा सचिव के अलग-अलग आदेश को लेकर शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग का मामला लटक गया है. मामले में धनबाद शिक्षा विभाग को ऊपर की आदेश की प्रतीक्षा है. धनबाद में 1217 पद पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.
जे टेट की परीक्षा के बाद एक बार भी शिक्षकों की नियुक्त नहीं हो पायी. एक साल से अधिक समय से जे टेट के सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.
अब तक आदेश नहीं मिला : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया कि बुधवार को शिक्षा विभाग का इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला. आदेश नहीं आने तक इस मामले में विभाग कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. काउंसेलिंग के लिए निर्धारित तिथि 25 -26 अगस्त में अभी समय है. देखें क्या आदेश आता है.
काउंसेलिंग स्थगित ही समङों : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने बताया कि काउंसेलिंग स्थगित की सूचना मिल गयी है. आगे जब तक विभाग से स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती, काउंसेलिंग स्थगित ही समङों. विभाग को मामले में आदेश की प्रतीक्षा है.