19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा आरओबी-कम-फ्लाइओवर

धनबाद: पथ निर्माण विभाग ने शहर में 80 करोड़ की लागत से आरओबी कम फ्लाइओवर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. बुधवार को सूबे के मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने रांची से आये सर्वे विभाग के कार्यपालक अभियंता डब्ल्यू क्यू फरीदी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. फरीदी ने बताया कि सर्वे […]

धनबाद: पथ निर्माण विभाग ने शहर में 80 करोड़ की लागत से आरओबी कम फ्लाइओवर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. बुधवार को सूबे के मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने रांची से आये सर्वे विभाग के कार्यपालक अभियंता डब्ल्यू क्यू फरीदी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. फरीदी ने बताया कि सर्वे का जिम्मा सीइ टेस्टिंग कंस्लटेंसी कंपनी को मिला है.

कंपनी को एक माह में सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को सौंप देनी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. रेलवे ने जमीन के मामले में सहयोग की बात कही है. लेकिन पैसा झारखंड सरकार को ही देना है.

कहां से कहां तक आरओबी-कम-फ्लाइओवर
आरओबी-कम-फ्लाइओवर बेकारबांध से होते हुए रांगाटांड़, गया पुल के ऊपर से नया बाजार होते हुए झरिया पुल (बैंक रोड) के ऊपर तक जायेगा. यह वर्तमान ओवर ब्रिज से अलग बनाया जायेगा. इसके लिए असपास के इलाकों का सर्वे किया जायेगा. फ्लाइओवर के नीचे पड़ने वाले मकानों का भी सर्वे किया जायेगा. यह करीब डेढ़ किमी लंबा होगा. इसके बाद इसे धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से रेलवे के सहयोग से जोड़ा जायेगा.

पहले की योजना हुई रद्द
पहले भी सर्वे विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया था. इसमें वर्तमान ओवरिब्रज (भूली मोड़) के पास से फ्लाइओवर बना कर इसे झरिया पुल (बैंक रोड) से जोड़ना था. लेकिन इसके लिए 2.5 डिग्री तक पुल को मोड़ना संभव नहीं था. इसलिए इस प्लान को रद्द कर दिया गया. उस समय कंस्लटेंसी की बहाली भी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें