बिजली-पानी के लिए जिले भर में हाहाकार

मंगलवार के महाधरना की तैयारी... धनबाद : जिला चेंबर की रविवार की रात बैंक मोड़ में हुई आपात बैठक में बिजली संकट के खिलाफ रविवार से नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की. बैठक के बाद महासचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को होने वाले महाधरना को लेकर कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 7:41 AM

मंगलवार के महाधरना की तैयारी

धनबाद : जिला चेंबर की रविवार की रात बैंक मोड़ में हुई आपात बैठक में बिजली संकट के खिलाफ रविवार से नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की. बैठक के बाद महासचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को होने वाले महाधरना को लेकर कल से नुक्कड़ सभा की जायेगी.

यह रांगाटांड़ से शुरू होकर हीरापुर, बरवाअड्डा, सरायढेला होते हुए गोविंदपुर में खत्म होगी. इसके बाद सोमवार को बैंक मोड़ से शुरू होकर केंदुआ, करकेंद पुटकी, कतरास आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा की जायेगी. सभी लोगों से महाधरना में भाग लेने की अपील की जायेगी.