रिजल्ट को ले स्नातक जेनरल के छात्र परेशान

धनबाद: स्नातक पार्ट थ्री पास कोर्स (जेनरल) का रिजल्ट नहीं आने से संबंधित छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. लॉ कॉलेज धनबाद में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म भर रखा है. उन्हें चिंता सता रही है कि समय पर अंक पत्र नहीं आया तो उनका नामांकन प्रभावित हो सकता है. क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 6:08 AM

धनबाद: स्नातक पार्ट थ्री पास कोर्स (जेनरल) का रिजल्ट नहीं आने से संबंधित छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. लॉ कॉलेज धनबाद में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म भर रखा है. उन्हें चिंता सता रही है कि समय पर अंक पत्र नहीं आया तो उनका नामांकन प्रभावित हो सकता है.

क्या है स्थिति : एसएसएलएलएनटी महिला कॉलेज में पास कोर्स का अंक पत्र शनिवार को आ चुका है. पीके राय कॉलेज में अंक पत्र सोमवार तक पहुंच जाने की संभावना है. यह जानकारी सहायक परीक्षा नियंत्रक ने दी है.

तैयार है अंक पत्र : परीक्षा नियंत्रक

स्नातक पास कोर्स का रिजल्ट चूंकि देर से निकला है. इसलिए अंक पत्र जारी करने में कुछ विलंब हुआ, लेकिन अधिकांश कॉलेजों में पहुंच चुका है. विवि में अंक पत्र तैयार है, जहां नहीं पहुंचा वह कॉलेज आ कर ले जा सकते हैं.

पास कोर्स के छात्रों के साथ अन्याय : प्राचार्य

लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस चट्टोपाध्याय ने बताया कि मई में स्नातक प्रतिष्ठा की परीक्षा भी साथ हुई थी. उनका अंक पत्र विभावि ने कॉलेजों को कब का इसलिए भेज दिया कि उससे पीजी का नामांकन प्रभावित हो रहा था, जबकि पास कोर्स का लटका रखा है. लॉ कॉलेज में सौ से अधिक स्टूडेंट्स अंक पत्र के अभाव में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. नामांकन न होने के कारण उनकी क्लास छूट रही है.

Next Article

Exit mobile version