केंदुआ में नीरज-संजीव समर्थक भिड़े, फायरिंग

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के खैरा में संचालित आउटसोर्सिग कंपनी उपेंद्र प्रसाद एंड ब्रदर्स का कार्यस्थल रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ही कांग्रेस नेता नीरज सिंह और भाजपा नेता संजीव सिंह (दोनों चचेरे भाई) के समर्थक वर्चस्व को लेकर भिड़ गये. इस दौरान कम से कम 13 राउंड गोलियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 6:11 AM

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के खैरा में संचालित आउटसोर्सिग कंपनी उपेंद्र प्रसाद एंड ब्रदर्स का कार्यस्थल रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ही कांग्रेस नेता नीरज सिंह और भाजपा नेता संजीव सिंह (दोनों चचेरे भाई) के समर्थक वर्चस्व को लेकर भिड़ गये.

इस दौरान कम से कम 13 राउंड गोलियां और तीन बम धमाके किये जाने की सूचना है. नीरज समर्थकों की कमान प्रमोद सिंह और संजीव समर्थकों की कमान मुन्ना सिंह ने संभाली हुई थी.

संजीव सिंह के जाने के बाद बिगड़ी स्थिति : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता संजीव सिंह दोपहर 12 बजे अलकुसा कोलियरी गेट के समीप पहुंचे. वहां मुन्ना सिंह, कमलेश पासवान, सीता राम गोप सहित अन्य समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद संजीव सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर खैरा में उपेंद्र प्रसाद एंड ब्रदर्स कंपनी के उत्खनन स्थल के समीप पहुंचे.

इस दौरान पटाखे भी छोड़े गये. भाजपा नेता संजीव सिंह ने अपने समर्थकों की हौसला अफजाई की व कुछ क्षण रूकने के बाद समर्थकों को निर्देश दे वापस चले गये. उत्खनन स्थल की दूसरी तरफ नीरज समर्थक तंबू गाड़ सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे. संजीव सिंह के काफिले के निकलते ही दोनों खेमे से नारेबाजी शुरू हो गयी. इसके बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गयी.

Next Article

Exit mobile version