सांसद रवींद्र पांडेय को दो मामलों में जमानत

धनबाद: भाजपा के गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता व निषेधाज्ञा उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले में एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र व न्यायिक दंडाधिकारी ऋचा श्रीवास्तव की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत अर्जी दायर की. दोनों मामलों में उन्हें जमानत मिल गयी. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कतरास व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 7:57 AM

धनबाद: भाजपा के गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता व निषेधाज्ञा उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले में एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र व न्यायिक दंडाधिकारी ऋचा श्रीवास्तव की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत अर्जी दायर की.

दोनों मामलों में उन्हें जमानत मिल गयी. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कतरास व राजगंज के चुनाव कार्यालय में अनुमति से अधिक सामान रखने का आरोप था. बाघमारा के निगरानी विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने दोनों कार्यालयों की वीडियोग्राफी करायी थी. बाघमारा सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कतरास थाना व बाघमारा के बीडीओ संतोष कुमार गर्ग ने राजगंज थाना में 15 अप्रैल 14 को एसडीओ के आदेश पर भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

बार चुनाव की मिली स्वीकृति
झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति को स्वीकृति दे दी है. चुनाव समिति में एससी मल्लिक,शिवपूजन सिंह चौधरी व मो.जमीरूद्दीन अंसारी प्रमुख हैं. स्टेट बार ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दो पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद सिंह व राजेश कुमार शुक्ला के नाम की घोषणा की है. अब चुनाव समिति व पर्यवेक्षक मिल कर जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे.

झरिया सीओ व थानेदार पर केस
डिगवाडीह दस नंबर निवासी सह बसपा नेता मदन राम ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय की अदालत में झरिया के सीओ सागरी बरार, जोड़ापोखर थानेदार राकेश कुमार,अनि नरोत्तम झा, बाबूजी सोरेन, सअनि विनोद उरांव व छोटेलाल प्रसाद के खिलाफ शिकायतवाद 2062/14 दर्ज कराया. श्री राम ने शिकायतवाद में कहा कि 12 अगस्त 14 को जब वह अपने प्लाट नंबर 3064 पर मकान बना रहे थे, तभी आरोपियों ने उसके घर में घुस कर सामान सड़क पर फेंक दिया. गाली गलौज व जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित किया. सीजेएम ने उक्त वाद को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार की अदालत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version