कांस्टेबल पर हाथ पकड़ने का आरोप, हुआ हंगामा
धनबाद: झाविमो महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष फातिमा अंसारी सोमवार को सरायढेला थाना में प्रभारी रेणु गुप्ता से भिड़ गयी. झाविमो नेत्री अपने बेटे पिंटू की पुलिस द्वारा चेकिंग में जब्त बाइक छुड़वाने आयी थी. साथ में पार्टी नेता राजीव शर्मा भी थे. थाना में कांस्टेबल पर हाथ पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए गुस्से […]
धनबाद: झाविमो महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष फातिमा अंसारी सोमवार को सरायढेला थाना में प्रभारी रेणु गुप्ता से भिड़ गयी. झाविमो नेत्री अपने बेटे पिंटू की पुलिस द्वारा चेकिंग में जब्त बाइक छुड़वाने आयी थी. साथ में पार्टी नेता राजीव शर्मा भी थे.
थाना में कांस्टेबल पर हाथ पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए गुस्से में वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी. धनबाद दौरे पर आये पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई सह पार्टी नेता नुनूलाल मरांडी सूचना पाकर थाना पहुंचे व बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. झाविमो नेत्री के बेटे की बाइक को बगैर हेलमेट के चलाने के आरोप में जब्त किया गया था. सूचना पाकर नेत्री थाना पहुंची तो कहा गया कि ट्रैफिक ऑफिस रिपोर्ट भेजी गयी है. वहां फाइन जमा करने के बाद बाइक छूटेगी. थानेदार से शिकायत की गयी कि पुलिस वालों के लिए कोई नियम नहीं है क्या, वे भी तो बिना हेलमेट के ही चल रहे हैं. बाइक छोड़ने के नाम पर थाना में बार्गेनिंग हो रही है.
थानेदार ने बगैर फाइन के बाइक छोड़ने से इनकार कर दिया. इसी बात पर बकझक हुई और पुलिस कांस्टेबल पर हाथ पकड़ने का आरोप लगा. थानेदार ने कहा कि कोई पुलिस वाला हाथ नहीं पकड़ा है अगर ऐसी बात है तो लिखकर दें, कार्रवाई करेंगे. झाविमो नेता नुनूलाल मरांडी समेत अन्य सरायढेला थाना पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. महिला नेत्री ने लिखित नहीं दिया. फाइन भुगतान के बाद उनके बेटे की बाइक छूटी. इस संबंध में थानेदार रेणु गुप्ता का कहना है कि चेकिंग के दौरान जब्त बाइक छोड़ने की बात कही जा रही थी, किसी कांस्टेबल ने फातिमा अंसारी के साथ र्दुव्यवहार नहीं किया है. फातिमा अंसारी का कहना है कि थाना में चेकिंग के दौरान वैसे लोगों को भी नहीं बख्सा जा रहा था जिनके पिता बीमार हैं और अस्पताल में भरती हैं. थाना में कांस्टेबल उसे हाथ पकड़ निकाल रहा था.