खुले 41, 205 लोगों के बैंक खाते
धनबाद: प्रधानमंत्री जन धन योजना समारोह का उद्घाटन न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त प्रशांत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर एके सिन्हा, एसबीआइ के रीजनल प्रबंधक नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. खाता खोलने के 41 हजार 503 लक्ष्य के विरुद्ध 41 […]
धनबाद: प्रधानमंत्री जन धन योजना समारोह का उद्घाटन न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त प्रशांत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर एके सिन्हा, एसबीआइ के रीजनल प्रबंधक नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. खाता खोलने के 41 हजार 503 लक्ष्य के विरुद्ध 41 हजार 205 खाता खोले गये. संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने व धन्यवाद ज्ञापन एलडीएम सुबोध कुमार ने किया.
ये भी थे मौजूद : विधायक कुंती सिंह, डिप्टी मेयर नीरज सिंह, एसबीआइ के आंचलिक प्रबंधक नवीन कुमार, सभी बैंको के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि, राज सिन्हा, मिल्टन पार्थसारथि, नितिन भट्ट, सांसद रवींद्र पांडेय के प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, विदेश कुमार दां, एनआइसी की सुनीता तुलस्यान आदि.
बूढ़े, जवान सबका ध्यान : बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग की ओर से बीओआइ को 9500 खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध धनबाद जिले में 12 हजार खाते खोले गये. कहा कि इस योजना के लिए हमारा नारा है ‘ हों बूढे या जवान, बैंक रखे सबका ध्यानें.
पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. पीएम ने एक लाख की बीमा के साथ -साथ आज 30 हजार रुपये की एलआइसी की भी घोषणा की.
एसबीआइ पोखरिया में फार्म जमा
एसबीआइ पोखिरया शाखा द्वारा पोखरिया के स्कूल प्रांगण में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने का फॉर्म जमा लिया गया. शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार लाल ने इसके लाभ के बारे में बताया.
पैसे रहेंगे सुरक्षित : सांसद
समारोह में सांसद पीएन सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना काफी उपयोगी है. गरीब बैंक तक पहुंच भी नहीं पाते थे. इससे उनके पैसे बच नहीं पाते थे. इस योजना से गरीबों के पैसे सुरक्षित रहेंगे. बिना एक पैसा खर्च किये उनका एक लाख का दुर्घटना बीमा भी हो रहा है. वे लोग शिक्षा ऋण, कृषि ऋण ले सकेंगे. बस लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
बिचौलियों का होगा खात्मा : डीसी
उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि इससे बिचौलिये का खात्मा होगा लाभुकों को सीधे लाभ मिलेगा. सरकारी काम में जो लिकेज है, वह भी खत्म होगा. जिस तरह से मोबाइल घर-घर में है, उसी तरह हर घर में दो लोगों के खाते अब बैंक में होंगे. इसे मोबाइल तकनीक से भी जोड़ा गया है. ताकि घर बैठे ही लोग अपने खाता के पैसे देख सकेंगे.