धनबाद: राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने पूरे निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर क्लीन धनबाद अभियान चलाने का आह्वान किया है.
इसके लिए यहां बड़े निजी एवं सरकारी प्रतिष्ठानों का भी सहयोग लिया जाये. गुरुवार को समाहरणालय में सफाई पर आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा सिर पर है. पूरे निगम क्षेत्र में सफाई लगभग ठप है. कहा निगम जिससे चाहे उससे सफाई कराये. पूजा से पहले पूरा इलाका चकाचक होनी चाहिए.
श्री मल्लिक ने कहा कि निगम एवं जिला प्रशासन सफाई के लिए बीसीसीएल, टाटा,एमपीएल जैसे संस्थानों का भी सहयोग ले. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि धनबाद, झरिया की स्थिति नारकीय है. तत्काल क्लीन अभियान शुरू हो. कहा कि जब सरकार ने आउटसोर्सिग के जरिये ही सफाई का निर्णय लिया है तो ठेका मजदूरों की ही संख्या बढ़ायी जाये.
टैक्स नहीं देनेवालों पर कार्रवाई
उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि सफाई के लिए एनजीओ को लगाया गया है. निगम एवं जिला प्रशासन मिल कर पूरे निगम क्षेत्र में सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाये. जो लोग सफाई की मद में एनजीओ को टैक्स नहीं देते हैं, उन्हें निगम नोटिस दे. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा कि नगर निगम में नगर आयुक्त सहित कुल 99 पद ही स्वीकृत है. जबकि पहले यहां नगरपालिका के समय 13 सौ पद स्वीकृत था, तथा आठ सौ कर्मी कार्यरत थे. कई वार्ड में एनजीओ की ओर से सफाई शुरू की गयी है. बचे हुए वार्डो में दो दिनों के अंदर सफाई शुरू हो जायेगी. ट्रैक्टर खरीदने की प्रक्रिया दस दिनों में पूरी हो जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त एके बंका, उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ चौधरी, भाजपा नेता राज सिन्हा, शेखर अग्रवाल सहित कई मौजूद थे.