जीएम ने लूटकांड की तलब की रिपोर्ट

झरिया: पूर्ववर्ती कुस्तौर क्षेत्रीय कार्यालय में अपराधियों द्वारा सीआइएसएफ जवान को बंधक बना कर दस्तावेज लूटने के मामले में पीबी क्षेत्र के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता ने सोमवार को सर्वे, सिविल व कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) विभाग से दस्तावेज लूट की रिपोर्ट मांगी है. इधर, घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने दस्तावेज व कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

झरिया: पूर्ववर्ती कुस्तौर क्षेत्रीय कार्यालय में अपराधियों द्वारा सीआइएसएफ जवान को बंधक बना कर दस्तावेज लूटने के मामले में पीबी क्षेत्र के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता ने सोमवार को सर्वे, सिविल व कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) विभाग से दस्तावेज लूट की रिपोर्ट मांगी है.

इधर, घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने दस्तावेज व कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.

डीआइजी के आदेश पर कुस्तौर कार्यालय में छह अतिरिक्त सशस्त्र जवान तैनात किये गये हैं. इससे पूर्व बैरक में सात जवान पदस्थापित थे. पोस्ट कमांडेंट एसपी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित कैंप में जवानों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version