फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के विवाद में सोमवार की रात पौने दस बजे फर्नीचर व्यवसायी मो शहजाद उर्फ चिंटू पर फायरिंग की गयी. लेकिन किस्मत से वह बच गया. हमलावर दो थे और काला पल्सर बाइक से आये थे. चिंटू उस वक्त नया बाजार ओवरब्रिज के नीचे फर्नीचर बाजार नामक दुकान पर था. हमलावरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के विवाद में सोमवार की रात पौने दस बजे फर्नीचर व्यवसायी मो शहजाद उर्फ चिंटू पर फायरिंग की गयी. लेकिन किस्मत से वह बच गया. हमलावर दो थे और काला पल्सर बाइक से आये थे. चिंटू उस वक्त नया बाजार ओवरब्रिज के नीचे फर्नीचर बाजार नामक दुकान पर था. हमलावरों ने तीन गोली चलायी.

एक गोली दुकान के अंदर अलमीरा में लगी जिससे छेद हो गयी है. घटना की सूचना पाते ही बैंक मोड़ थाना के एसआइ राम सागर कुमार व टाइगर जवान मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. चिंटू के भाई सोनू की पिछले नया बाजार में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

चिंटू ने आरोप लगाया है कि फहीम के लोगों ने जान मारने की नीयत से गोली चलायी. उसने फहीम के भाई सानो खान, दामाद एस खान , नया बाजार के किसी नन्हें का नाम लिया है. कहा है कि ये लोग कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे. बाइक से कई बार ओवरटेक किया था. दुकान के आसपास भी चक्कर काट रहे थे. बाइक पर सवार गोली चलाने वालों में फहीम का भाई सानो भी हेलमेट पहने हुए था.

फहीम दुमका जेल में उम्र कैद काट रहा है. बकौल चिंटू वह पौने दस बजे दुकान बंद कर रहा था. दो पार्ट का शटर बंद कर दिया था. तीसरे पार्ट का शटर नीचे कर रहा था कि बैंक मोड़ बिरसा चौक की ओर से बाइक सवार आया और उसे निशाना बना फायरिंग की. आशंका हुई कि कोई पटाखा छोड़ रहा है. पीछे देखने पर फिर फायरिंग की गयी. जब उसने पकड़ने की कोशिश की तो तीसरी बार फायरिंग कर नीचे ओवर ब्रिज भूली मोड़ की ओर निकल गया. शोर मचाने पर लोग जुट गये.

Next Article

Exit mobile version