इसीआर में पहला एक्वागार्ड एलेप्पी में लगा
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे जोन में एलेप्पी पहली ट्रेन है, जिसमें एक्वागार्ड लगाया गया है. क्षमता प्रति घंटा 60 लीटर है. प्रयोग सफल हुआ तो एलेप्पी के सभी छह रैक की पैंट्री कार में एक्वागार्ड लगाया जायेगा. अभी एक रैक में एक्वागार्ड लगा है. यह उच्च क्षमता का है. पानी बिल्कुल साफ हो रहा है. […]
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे जोन में एलेप्पी पहली ट्रेन है, जिसमें एक्वागार्ड लगाया गया है. क्षमता प्रति घंटा 60 लीटर है. प्रयोग सफल हुआ तो एलेप्पी के सभी छह रैक की पैंट्री कार में एक्वागार्ड लगाया जायेगा. अभी एक रैक में एक्वागार्ड लगा है.
यह उच्च क्षमता का है. पानी बिल्कुल साफ हो रहा है. मुख्यालय के निर्देश पर एक्वागार्ड लगाया गया है.
ताकि यात्रियों को स्वच्छ पानी से बना नाश्ता, खाना, चाय व कॉफी मिले. एलेप्पी में अधिकांश मरीज व उनके परिजन सफर करते हैं.