सरकार से मदद लें डेकोरेटर्स : मन्नान

धनबाद. धनबाद जिला कैटर्स डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 36वां वार्षिक अधिवेशन शहर के एक होटल में हुआ. झारखंड कैटर्स डेकोरेटर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणोश शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर गांधी थे. संचालन हाजी मजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 9:01 AM

धनबाद. धनबाद जिला कैटर्स डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 36वां वार्षिक अधिवेशन शहर के एक होटल में हुआ. झारखंड कैटर्स डेकोरेटर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणोश शर्मा ने की.

विशिष्ट अतिथि ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर गांधी थे. संचालन हाजी मजिद अंसारी ने किया. सबसे पहले गांधी सेवा सदन स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद जुलूस निकाला गया. स्वागत भाषण राम मंगल सिंह ने किया.

मंत्री श्री मल्लिक ने कहा कि विवाह, त्योहार आदि में डेकोरेटर्स की भूमिका अहम होती है. ऐसे में इनका उत्तरदायित्व बढ़ जाता है. जो कमी होगी, इसे पूरा करने के लिए काम करेंगे. पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए भी सरकार से मदद प्राप्त कर सकते हैं. श्री गांधी ने कहा कि कुछ बड़े डेकोरेटर्स छोटे का दमन व शोषण कर रहे हैं. इसके खिलाफ एकजुट होना होगा. सभा में एक प्रस्ताव पारित कर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया. अधिवेशन को ओम प्रकाश सिंह, गुलाम अहमद, दिलीप कुमार सिंह, विद्यासागर मंडल, राजेश केशरी, प्रदीप खमारु, भोला चौहान, हमीद अंसारी, संजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मो अनीस, पिंटू कुमार, नैन रंजन दास, गौतम मुखर्जी, रंजीत कुमार, संजू चौधरी, विप्लव राय, राजू पाल आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version