जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा सीआइएसएफ कैंप में शनिवार की रात 24 वर्षीय अमित कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव स्टोर रूम में पंखे से बंधी रस्सी से झूलता मिला. वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था.
मौके से मृतक का मोबाइल व प्रेम पत्र मिला है. पत्र देर रात 12.50 बजे लिखा गया था, जिसमें जवान ने अपनी प्रेमिका को संबोधित किया है. पत्र के मजमून से साफ पता चलता है कि वह उसे बेहद चाहता था.
इधर, जवान की आत्महत्या की खबर मिलने पर सीआइएसएफ के डीआइजी ओपी नारायणन व सहायक समादेष्टा मनवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2010 में अमित की बहाली आरक्षी के पद पर हुई थी. उसने 2011 में जेलगोरा में योगदान दिया था. सहायक समादेष्टा ने कहा, ‘जवान ने किस कारण आत्महत्या की, इस बात की जांच की जा रही है. घटना की सूचना उसके परिजन को दे दी गयी है.’