11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदेव पीर के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

धनबाद: कोयलांचल के गुजराती समुदाय ने गुरुवार को श्रीश्री रामदेव पीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रामदेव पीर धर्मार्थ समिति द्वारा शोभायात्र निकाली गयी. दीपक टांट के आवास से निकली शोभायात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. रामदेव पीर बाबा की जय के जयकारे होते रहे. शोभायात्र बैंक मोड़ होते […]

धनबाद: कोयलांचल के गुजराती समुदाय ने गुरुवार को श्रीश्री रामदेव पीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रामदेव पीर धर्मार्थ समिति द्वारा शोभायात्र निकाली गयी.

दीपक टांट के आवास से निकली शोभायात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. रामदेव पीर बाबा की जय के जयकारे होते रहे. शोभायात्र बैंक मोड़ होते हुए धोवाटांड़ श्री कच्छ गुजर्र भवन में पहुंची. संध्या में रामदेव पीर की मूर्ति का पूजन किया गया. महाआरती हुई. रात्रि में भजनों पर भक्त झूम उठे. समिति के परेश चौहान ने बताया रात्रि बारह बजे बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. जन्मोत्सव के पहले ड्रा निकाला जाता है. जिसका नाम निकलता है, उसे महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. मौके पर समिति के नरेश चावड़ा, किरि किरण चावड़ा, पीयूष बेगड़, किशोर परमार, सुनील जेठवा, प्रदीप जेठवा आदि उपस्थित थे.

आज खेला जायेगा गरबा

श्री कच्छ गुजर्र भवन शास्त्री नगर में शुक्रवार को सुबह नौ बजे से गरबा खेला जायेगा, जिसमें बच्चियां, किशोरी, युवतियां और महिलाएं शामिल होंगी. 11 बजे से तीन बजे तक भक्तगण महाप्रसाद पायेंगे. चार बजे पंपू तालाब में रामदेव पीर बाबा की प्रतिमा विसर्जित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें