11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनीडीह में अधिकारी के घर छह लाख का डाका

पुटकी: मुनीडीह ओपी अंतर्गत मुनीडीह ऑफिसर्स कॉलोनी में मुनीडीह एरिया के सहायक प्रबंधक हरीश कुमार चंद्रपुरी के आवास में बुधवार की रात छह लाख का डाका पड़ा. नकाबपोश सशस्त्र डकैतों का दल 24 हजार नकद , आभूषण समेत कीमती सामान बटोर कर ले गये. सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे, […]

पुटकी: मुनीडीह ओपी अंतर्गत मुनीडीह ऑफिसर्स कॉलोनी में मुनीडीह एरिया के सहायक प्रबंधक हरीश कुमार चंद्रपुरी के आवास में बुधवार की रात छह लाख का डाका पड़ा. नकाबपोश सशस्त्र डकैतों का दल 24 हजार नकद , आभूषण समेत कीमती सामान बटोर कर ले गये.

सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक डकैत भाग निकले थे. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

श्री चंद्रपुरी ने बताया कि रात करीब दो बजे उनके आवास के पीछे स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर डकैत घर में घुसे. बेड रूम पहुंच कर उनकी गरदन में चाकू सटा दिया और उन्हें, पत्नी ममता चंद्रपुरी तथा 11 वर्षीय बेटे मनन को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद दूसरे कमरे में सोयी उनकी सांस इंद्रा देवी तथा 13 वर्षीय बेटी पल्लवी को भी ले आये. सभी को खड़ा कर प्रंबधक को पिस्तौल का भय दिखाकर नकद और जेवरात के बारे में पूछने लगा. डकैत एक लाख रुपये नकद मांग रहे थे. असमर्थता जताने पर आलमारी व ड्रेसिंग टेबुल की चाबी मांगकर तलाशी लेने लगे.

बच्चे के स्कूल बैग में ले गये गहने : आलमारी से सोने के तीन पीस मंगलसूत्र, एक पीस हार, आठ पीस अंगूठी, दो जोड़ा कंगन, कान की बाली, तीन जोड़ा पायल और चौबीस हजार रुपया नकद रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने प्रबंधक का मुंह कपड़ा से बांध दिया था.

डकैत सभी सामान कोयला अधिकारी के पुत्र मनन के स्कूल बैग में रख भाग निकले. अपराधियों ने 20-25 मिनट तक लूटपाट की. वे आपस में हिन्दी में बोल रहे थे. उनकी संख्या छह थी. भागने के क्रम में एक अपराधी ने पिस्तौल सटाये रखा जबकि उसके साथी पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर स्टोर रूम की खिड़की से भाग निकले. पिस्तौल सटाये अपराधी ने कहा कुछ नहीं करेंगे. वे दस मिनट तक हल्ला नहीं करें. डकैत घर के मोबाइल की बैटरी और सिम साथ ले गये. घटना की सूचना पाकर डीएसपी (विधि व्यवस्था) अमित कुमार भी तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंचे.

13 दिन में दूसरा डाका

13 दिनों के अंतराल में मुनीडीह ऑफिसर्स कालोनी में डकैती की यह दूसरी घटना है. आफिसर्स कालोनी के ही मुरलीडीह (महुदा) कोलियरी प्रंबधक बीर बहादुर मेहता घर बीस अगस्त की रात पांच लाख का डाका पड़ा था. दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ माना जा रहा है. दोनों भुक्तभोगियों के अनुसार एक व्यक्ति लम्बे कद का है और शेष सभी साधारण कद के हैं. हाल ही जेल से छूटे अपराधियों के फिस से सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें