पुतला फूंकने में खुद जलने लगा राजद अध्यक्ष का भतीजा

धनबाद: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का पुतला दहन के दौरान राजद कार्यकर्ता ऋषि यादव खुद जलने लगा. आग उसकी कमीज में लग गयी थी. इसके पहले कि आग भड़कती लोगों ने कमीज फाड़ हटा दिया. घटना सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर दोपहर को हुई. ऋषि यादव पार्टी जिलाध्यक्ष तारकेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 4:01 AM

धनबाद: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का पुतला दहन के दौरान राजद कार्यकर्ता ऋषि यादव खुद जलने लगा. आग उसकी कमीज में लग गयी थी.

इसके पहले कि आग भड़कती लोगों ने कमीज फाड़ हटा दिया. घटना सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर दोपहर को हुई. ऋषि यादव पार्टी जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव का भतीजा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुतला दहन के लिए पेट्रोल डालने के दौरान पेट्रोल का कुछ अंश उसकी कमीज पर गिर गया था. ऋषि के पुतले के करीब होने के कारण आग उसकी कमीज में लग गयी. उसे कोई नुकसान नहीं हुआ.

राजद का आरोप है कि मंत्री सिंह और गौड़ा पुत्र मोह में हैं, जबकि बड़ी-बड़ी बाते करते थे. अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के निदान करने का वादा किया था, लेकिन मंत्रीगण और उनके परिवार के लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो ऐसे में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी कैसे मिटेगी. पुतला दहन के दौरान एसआइ कादरी, विक्रमा यादव, मुमताज कुरैशी, जगन्नाथजी, महेंद्र जी, राजदेव भारती, बीडी यादव, राज बिहारी, विनय सिंह, विनोद, शिवजी यादव, साधन गोप, शिखर यादव व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version