बजरंग दल ने मवेशी लदे सात ट्रक पकड़े
तेतुलमारी/फुलारीटांड़: बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ व मधुबन के पिपराटांड़ के पास क्रमश: दो व पांच ट्रक मवेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसको लेकर रात को काफी हंगामा हुआ. तेतुलमारी प्रतिनिधि के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 एक्यू, 8153 व […]
तेतुलमारी/फुलारीटांड़: बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ व मधुबन के पिपराटांड़ के पास क्रमश: दो व पांच ट्रक मवेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसको लेकर रात को काफी हंगामा हुआ.
तेतुलमारी प्रतिनिधि के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 एक्यू, 8153 व जेएच 10 एएन, 6457 पर मवेशी लेकर ट्रक जा रहा था कि रात 11 बजे कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी. वे तुरंत अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर दोनों ट्रकों को रोक दिया. ट्रक रुकते ही दोनों ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गये. इस दौरान नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. तब तक जोगता व तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों ट्रकों को जब्त कर थाना ले आयी. दोनों ट्रक में लगभग 23-24 मवेशी हैं.
इधर, फुलारीटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार छपरा से दुर्गापुर बंगाल जा रहे मवेशी लदे पांच ट्रकों को बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ रेलवे फाटक के पास पकड़ा. इसके बाद पांचों ट्रकों के चालक व खलासियों की धुनाई कर दी. सूचना पाकर मधुबन पुलिस पहुंची और सभी 10 चालक-खलासियों को हिरासत में ले लिया. पांच ट्रकों पर लगभग 70 मवेशी लदे हैं. उनमें कुछ दुधारू गायें भी हैं. जब्त ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 03-2362, डब्ल्यूबी 25ए-4205, एमएच 12पीआरबी 1871, डब्ल्यूबी 3सी-2367 व डब्ल्यूबी 19-4894 है.
हिरासत में लिये गये लोगों में रउजा निवासी रवींद्र यादव, संजय कुमार, सुरेंद्र यादव, पुलिस राय, किशोरी राय, सकलदेव यादव, आरएस यादव, विजय राय, मुन्ना यादव, विनोद यादव, रामनिगाह यादव, प्रभुनाथ यादव, रंजीत यादव, सौमिक यादव व परशुराम यादव अन्य चार शामिल हैं. मवेशी जब्त करने वालों में भाजपा व बजरंग दल के सन्नी पासवान, सुबोध पासवान, बबलू पासवान, पप्पू दुबे, अशोक तिवारी, उत्तम तिवारी, गोकुल तिवारी, दयानंद पासवान, बजरंगी पासवान व अन्य शामिल हैं. सभी छपरा, सीवान, गोपालगंज व आरा के रहने वाले हैं.