तोपचांची: इको-पीस मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण, शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश लेकर 12 दिनों की साइकिल यात्र पर निकले बीएचयू के छात्र जयदीप सिंह व पुष्पराज मंगलवार को तोपचांची पहुंचे.
वाराणसी से शुरू हुई यात्र कोलकाता के बैलूर मठ तक जाकर संपन्न होगी. दोनों छात्रों की साइकिल पर संदेश लिखी तख्तियां लगी हैं. इन पर शांति, प्रेम, गंगा की सफाई, तालाबों की सुरक्षा, साफ-सफाई सहित कई संदेश लिखे गये हैं.
तोपचांची में श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्यों ने यात्र पर निकले छात्रों का स्वागत किया. मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के गुरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह फौजी आदि थ़े.