गोविंदपुर के चिकित्सा प्रभारी को शो-कॉज

धनबाद: मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने की. सीएस ने डाटा इंट्री में गड़बड़ी करने पर गोविंदपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ जीतेश रंजन को शो-कॉज किया. कहा कि विगत दिनों प्रधान सचिव के पास गोविंदपुर सीएचसी की ओर से गलत आकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

धनबाद: मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने की. सीएस ने डाटा इंट्री में गड़बड़ी करने पर गोविंदपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ जीतेश रंजन को शो-कॉज किया.

कहा कि विगत दिनों प्रधान सचिव के पास गोविंदपुर सीएचसी की ओर से गलत आकड़े पेश किये गये थे. यहां एक दिन में 9064 ऑपरेशन दिखाये गये थे. प्रधान सचिव ने संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

इसके बाद सिविल सजर्न ने एनआरएचएम द्वारा चलाये जा रहे जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, कुपोषण उपचार, मातृ एवं बाल सुरक्षा, एमसीटीएस आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की. जिले में मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में और कमी लाने को कहा गया.

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं को सौ प्रतिशत ऑन-लाइन किया गया जायेगा. मौके पर मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, डॉ एके सिंह, सभी अधिकारी व पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version