झरिया पुल तोड़ बनायेंगे टू लेन, मिटे जायेगा अंगरेजों के जमाने के पुल का अस्तित्व
धनबाद : गरेजों के जमाने का झरिया पुल (बैंक रोड़) का अस्तित्व खत्म होने वाला है. ताकि जाम से मुक्ति मिल सके. पथ निर्माण विभाग पुल को ध्वस्त कर यहां टू लेन बनाने जा रहा है. इस बाबत सोमवार को कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र सिंह ने स्थल का मुआयना किया. उन्होंने मंगलवार को भी मुआयना […]
धनबाद : गरेजों के जमाने का झरिया पुल (बैंक रोड़) का अस्तित्व खत्म होने वाला है. ताकि जाम से मुक्ति मिल सके. पथ निर्माण विभाग पुल को ध्वस्त कर यहां टू लेन बनाने जा रहा है. इस बाबत सोमवार को कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र सिंह ने स्थल का मुआयना किया. उन्होंने मंगलवार को भी मुआयना कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपने की बात कही है. कहा कि स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा.
* सवा करोड़ की लागत : श्री सिंह ने बताया कि पुल को तोड़ कर कर इसे टू लेन बनाया जायेगा. इसके लिए सवा करोड़ से अधिक राशि खर्च होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अब पुल का कोई औचित्य नहीं है. नीचे से ट्रेन नहीं चलती है. इस कारण इसकी भराई की जायेगी. इसके बाद इसे समतल किया जायेगा. यहां जलापूर्ति की पाइप को भी डाइवर्ट किया जायेगा. अलग-बगल के अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन की मदद ली जायेगी.
* जाम से हमेशा के लिए मुक्ति : पुल की अस्तित्व खत्म कर सड़क चौड़ा करने से यहां बराबर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. पुल काफी संकरा होने से एक बार में एक तरफ से ही गाडि़यां अभी पार होती है. कई बार छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है. हाल ही में एक स्कूल बस भी इससे टकरा गयी थी.
पूजा में गड्ढों की होगी भरायी
श्री सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों का लगातार दौरा कर रहा हूं. पूजा से पहले जहां सड़कें टूटी या गड्ढे हैं, उसकी भरायी की जायेगी. बारिश नहीं हुई, तो उसकी मरम्मत भी करा दी जायेगी. लेकिन बारिश होने पर काम चलाने लायक भरायी की जायेगी. बरसात के बाद सड़कों के काम में तेजी लायी जायेगी.