भ्रष्टतम है हेमंत सरकार : ददई दुबे

धनबाद :राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने हेमंत सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार बताया है. सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. राज्य सरकार ने खदानों का नवीनीकरण नहीं किया गया. नतीजतन बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 3:52 AM

धनबाद :राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने हेमंत सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार बताया है. सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. राज्य सरकार ने खदानों का नवीनीकरण नहीं किया गया. नतीजतन बोकारो स्टील प्लांट बंद होने के कगार पर है.

राज्य सरकार कोयला चोरी में भी लिप्त है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. एक सवाल के जवाब में दुबे ने कहा : कांग्रेस मे थे, हैं और रहेगें. कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा ही कब दिया था. चुनाव लड़ने के संबंध मे पूछे जाने पर उन्होने कहा मेरा बेटा मेरी सीट विश्रामपुर से चुनाव लड़ेगा. पार्टी मुझे राज्य की जिस सीट से भी लड़ाना चाहे मैं लड़ूंगा और जीतूंगा भी. चुनाव में झामुमो से कांग्रेस को गंठबंधन नहीं करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version