अलकडीहा : साउथ तिसरा की महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी. एक-एक कर हो रही फायरिंग से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. साउथ तिसरा गेट के बाहर एक तरफ सुरुंगा के रैयत जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा के लिए महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग को बंद कराना चाह रहे थे, दूसरी ओर पहाड़ीगोड़ा के रैयत उसे चालू कराने के पक्ष में थे.
इस मुद्दे पर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. शुरुआत तू-तू, मैं-मैं से हुई. बाद में दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. पारंपरिक हथियार जैसे- तीर-धनुष से हमला बोला गया. जानकारी के अनुसार, इस दौरान 14 राउंड फायरिंग की गयी. हिंसक झड़प में तीन लोग घायल हो गये.
इनमें झाबू बाउरी, संटू महतो व एक और व्यक्ति शामिल है. घायलों में दो को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं झाबू बाउरी को पीएमसीएच से चिकित्सकों ने बोकारो रेफर कर दिया. वह बीजीएच के आइसीयू में भरती है. चिकित्सकों ने बताया कि उसके सीने में गोली लगी है और सिर में गंभीर चोट पहुंची है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.