24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

149 अभ्यर्थियों का चयन, 367 हुए शॉर्टलिस्टेड

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला. 23 संस्थानों के पास थीं 3792 रिक्तियां

अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़, धनबाद में बुधवार को आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 516 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों व संस्थानों ने नौकरी दी.

संवादाता, धनबाद.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़, धनबाद में बुधवार को आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 516 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों व संस्थानों में नौकरी मिली. उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार व जिला नियोजन अधिकारी आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि का स्वागत जिला नियोजन अधिकारी आनंद कुमार ने पौधा देकर किया. मौके पर डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि यह मेला स्थानीय युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. युवा इसका लाभ उठायें. वहीं सभी नियोजक स्थानीय नियोजन नीति 75% के तहत अधिनियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें. इस मेले में कुल 23 संस्थानों ने स्टॉल लगाये थे, जिनके पास लड़कों के 2498 व लड़कियों के 1294 पद थे.

सबसे अधिक वेतन था 52,156 रुपये :

रोजगार मेले में आठ हजार से 53 हजार तक के मासिक वेतन देने वाली संस्था भी आयी थी. सबसे अधिक वेतन 52,156 प्रति माह धनबाद पब्लिक स्कूल द्वारा पीजीटी केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स व इकोनॉमिक्स के शिक्षक का था. रोजगार मेले में कुल 950 लोगों ने विभिन्न संस्थानों में रिक्तियों के लिए आवेदन किया, जिनमें से 149 आवेदकों का चयन किया गया और 367 को शॉर्टलिस्ट किया गया.

चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र :

नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने मेले में सभी नियोक्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भ्रमण किया और विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तों के बारे में जानकारी ली और बाद में चयनित आवेदकों में नियुक्ति पत्र बांटा. मौके पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार, प्रधान लिपिक कंचन माला किस्कू समेत कई अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

किस कंपनी के पास कितनी रिक्तियां :

रिलाइबल इंडस्ट्री धनबाद-35, अक्षर फायर व सेफ्टी-4पाटलीपुत्र अस्पताल-16, असर्फी अस्पताल- 30, धनबाद पब्लिक स्कूल- 19, साईं टेक प्राइवेट- 1, जगदंबा सर्विस- 15, डोजको इंडिया प्रालि-2, सेवेंटीन डिग्री होटल, धनबाद-6, चैतन्य इंडिया, हजारीबाग -50, केकेआइटीआइ-4, श्री टेक्नॉलजी- 10, कुएस कॉर्प-1000, याज़ाकी इंडिया, अहमदाबाद-250, एलआइसी, धनबाद-35, सुन ब्राइट मैनपावर, बंगलुरु-400, नेत्तुर टेक्निकल, कर्नाटक-200, रक्षा सिक्युरिटी,आंध्रप्रदेश -200, ग्रामीण शिक्षा फाउंडेशन, गुजरात-400, सीएआइटी एडूसीस, पुणे- 892.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें