धनबाद.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ जनवरी माह में चलाये गये अभियान के दौरान धनबाद में कुल 149 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी. वहीं पूरे राज्य में बिजली चोरी करते पकड़े गये 2572 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. यह आंकड़ा जेबीवीएनएल के एंटी थेप्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया है.15 जिलों में चला अभियान
धनबाद, रांची, गिरिडीह, बोकारो-चास, हजारीबाग समेत 15 जिलों में चलाये गये छापेमारी अभियान में जेबीवीएनएल की 117 टीमें शामिल हुईं. इस दौरान 13 हजार 295 परिसरों में छापेमारी कर बिजली चोरी करते 2572 लोगों को पकड़ा गया और उनपर एफआइआर दर्ज करायी है. बिजली चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत इन लोगों पर 437.83 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. जेबीवीएनएल, एपीटी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के खिलाफ हर माह अभियान चलाया जायेगा.
बिजली चोरी रोकने में मदद कर सकते हैं उपभोक्ता
एपीटी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि उपभोक्ता भी बिजली चोरी रोकने में सहायता कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर 9431135515 पर कॉल कर बिजली चोरी की जानकारी देनी है. जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है