बाहर से पूजा पंडाल अंदर पक्का निर्माण

सम्राट होटल के मालिक भरत सिंह पर हाउसिंग बोर्ड ने पूजा पंडाल की आड़ में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. मामले में बोर्ड के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने धनबाद थाना के आरक्षी निरीक्षक सह थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि आवास बोर्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 3:28 AM

सम्राट होटल के मालिक भरत सिंह पर हाउसिंग बोर्ड ने पूजा पंडाल की आड़ में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. मामले में बोर्ड के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने धनबाद थाना के आरक्षी निरीक्षक सह थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि आवास बोर्ड की जमीन पर कपड़ा के पूजा पंडाल बना कर उसके अंदर पक्का निर्माण कर सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. पता चलने पर मना किया गया तो दबंगई व अभद्रता से पेश आया.

बिना अनुमति के संबंधित भूमि पर पूजा हो रही है. इससे पहले भी इसी स्थल पर धार्मिक मूर्ति के साथ मंदिर निर्माण संबंधी एफआइआर दर्ज करायी गयी थी और पुलिस ने हस्तक्षेप कर काम बंद कराया था. कहा है कि बड़े भू-भाग पर मंदिर व होटल का कमरा निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है. इस स्थल पर बोर्ड ने मध्यम आय वर्गीय भूखंड आवंटित किया है, जिस पर दखल-कब्जा होना है. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि एसपी, एसडीएम, उप आरक्षी अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) को भी दी गयी है. मामले में होटल मालिक से राय जानने के लिए बात नहीं हो पायी. उनके करीबी टिंकू सिंह ने बताया कि नया निर्माण नहीं हो रहा है. 20 साल से पूजा हो रही है. पुराना निर्माण है, जिसकी रिपेयरिंग करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version