कम्युनिटी कॉलेज में पूजा के बाद होगा नामांकन
धनबाद: राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में शुरू हो रहे राज्य के पहले कम्युनिटी कॉलेज में नामांकन पूजा के बाद शुरू हो जायेगा. नामांकन के लिए आये साढ़े पांच सौ आवेदन में दो सौ का चयन शुक्रवार को कर लिया गया. बैठक में प्राचार्य केके सिन्हा, डीइओ धर्म देव राय, उद्योग विभाग के जीएम सहित कमेटी के […]
धनबाद: राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में शुरू हो रहे राज्य के पहले कम्युनिटी कॉलेज में नामांकन पूजा के बाद शुरू हो जायेगा. नामांकन के लिए आये साढ़े पांच सौ आवेदन में दो सौ का चयन शुक्रवार को कर लिया गया.
बैठक में प्राचार्य केके सिन्हा, डीइओ धर्म देव राय, उद्योग विभाग के जीएम सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में नामांकन के लिए जिला स्तर पर आरक्षण कोटे को लेकर मुख्य रूप से विचार विमर्श हुआ. कम्युनिटी कॉलेज में वोकेशन डिप्लोमा अभियंत्रण की पढ़ाई होगी. कॉलेज का उद्देश्य स्किल्ड अपग्रेड करना है. नामांकन सूची संभवत: शनिवार को जारी हो जायेगी. यह जानकारी डीइओ धर्म देव राय ने दी.
दो ब्रांचों में नामांकन
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में दोनों में सौ-सौ सीट पर होगा नामांकन.
क्या थी अर्हता : दसवीं पास, कोई उम्र सीमा नहीं, प्राथमिकता जो उद्योग में काम कर रहे हैं तथा एक वर्ष का अनुभव. कोर्स एचआरडी तथा एआइसीटीइ से संबद्ध है.
क्या लगेगा खर्च : तीन वर्षीय डिप्लोमा सेल्फ फाइनांस कोर्स में एक साल की पढ़ाई का खर्च 8600 रुपये लगेगा.