ठेका मजदूरों को बोनस न मिला तो हड़ताल

धनबाद: ठेका मजदूरों को दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस भुगतान नहीं होने पर बीसीसीएल में एक दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी गयी है. यूनियनों के संयुक्त मोरचा की रविवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जय प्रकाश नगर स्थित कार्यालय में सीटू नेता एसके बक्शी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में यह फैसला किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 5:12 AM

धनबाद: ठेका मजदूरों को दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस भुगतान नहीं होने पर बीसीसीएल में एक दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी गयी है. यूनियनों के संयुक्त मोरचा की रविवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जय प्रकाश नगर स्थित कार्यालय में सीटू नेता एसके बक्शी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

हड़ताल की तारीख का फैसला सात अक्टूबर को होगा. बैठक में वक्ताओं ने बीसीसीएल की आउटसोर्सिग कंपनियों के कर्मियों, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों (ट्रक और वैगन लोडर, भूमिगत खदानों मे कार्यरत ठेका मजदूर, वाशरी, कोल हैंडलिंग प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों) को दशहरा पूर्व समझौते के मुताबिक 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान करने की मांग की.

तय किया कि सोमवार बीसीसीएल के सीएमडी को एक संयुक्त पत्र देकर बोनस भुगतान का आग्रह किया जाएगा. बैठक में एके झा, ब्रजेंद्र सिंह, केबी सिंह (इंटक), मानस चटर्जी (सीटू), एमएन उपाध्याय (एटक), अजरुन सिंह, एसएस डे (केआइएमपी), प्रदीप सिन्हा, रंजय कुमार(जमसं कुंती गुट), योगेंद्र प्रताप सिंह(जमसं बच्च गुट) उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version