झारखंड मैदान प्रथम व सरायढेला द्वितीय

धनबाद: लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड ने इस बार सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए झारखंड मैदान के सत्यम शिवम सुंदरम् दुर्गा पूजा कमेटी को प्रथम तथा सरायढेला दुर्गा पूजा कमेटी को द्वितीय पुरस्कार दिया. लाइटिंग में प्रथम पुरस्कार हनुमान मंदिर पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी को, मूर्ति में प्रथम पुरस्कार कला संगम, मनईटांड़ को एवं द्वितीय पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2014 6:31 AM

धनबाद: लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड ने इस बार सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए झारखंड मैदान के सत्यम शिवम सुंदरम् दुर्गा पूजा कमेटी को प्रथम तथा सरायढेला दुर्गा पूजा कमेटी को द्वितीय पुरस्कार दिया.

लाइटिंग में प्रथम पुरस्कार हनुमान मंदिर पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी को, मूर्ति में प्रथम पुरस्कार कला संगम, मनईटांड़ को एवं द्वितीय पुरस्कार पुराना बाजार दुर्गा मंडप को दिया गया. कला में प्रथम पुरस्कार न्यू रेलवे स्टेशन कॉलोनी तथा ओवर ऑल पुरस्कार मनईटांड़ नवयुवक संघ को दिया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष एमके सिंह, सचिव संतोष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अजय प्रसाद, सोमनाथ पुर्थी, अजय नारंग, एसएस सरकार, सुरेंद्र प्रसाद, एसएस सरकार, दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version